सिर्फ 15 मिनट में हीरा तैयार, विज्ञान का चमत्कार!

(Image: Lexica.art)

हीरा न सिर्फ अपनी चमक के लिए बहुमूल्य है, बल्कि शानदार बनावट के लिए भी.

(Photo : Reuters)

धरती के भीतर काफी गहराई में, बेहद भारी दबाव और अत्यधिक तापमान के बीच हीरे बनते हैं.

(Photo : Reuters)

लैब में हीरा

वैज्ञानिकों ने लैब में हीरे बनाने के तमाम तरीके विकसित किए हैं. हाई प्रेशर और टेंपरेचर में हीरे सिंथेसाइज किए जाते हैं.

अभी जितने भी आर्टिफिशियल हीरे बनते हैं, उनमें से 99% सिंथेटिक होते हैं.

(Photos : Lexica.art)

खोज

एक नई तकनीक से नॉर्मल प्रेशर पर हीरे सिंथेसाइज किए जा सकते हैं, वह भी बिना किसी शुरुआती रत्न के.

नया तरीका

साउथ कोरियाई वैज्ञानिकों की टीम ने सिंथेसिस प्रोसेस की खामियों को दूर किया और एक नया तरीका विकसित किया है. (AI Image)

रिसर्चर्स ने सिर्फ 15 मिनट के भीतर हीरे बनाकर दिखाए.

खामी

लेकिन ये हीरे इतने छोटे हैं कि उंगली पर फिट नहीं होंगे. इन्हें जूलरी बनाने में यूज नहीं किया जा सकता.

VIEW ALL

Read Next Story