Space Day 2024: क्या एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में पीना पड़ता है खुद का यूरिन और पसीना ?

Zee News Desk
Aug 23, 2024

अंतरिक्ष और एस्ट्रोनॉट्स से जुडी हुई बातें बेहद रोमांचक होती है. स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स जीवन यापन कैसे करते हैं इसका जवाब हर कोई जानना चाहता है.

स्पेस में ना तो पानी है और ना ही ऑक्सीजन, धरती से यह सब कुछ स्पेस में भेजने का खर्चा भी बहुत आता है.

ऐसे में आपने कभी सोचा है कि एस्ट्रोनॉट्स पानी कैसे पीते होंगे या उन्हें हर दिन दिन धरती से पानी भेजा जाता होगा ?

आपको जानकर हैरानी होगी कि स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स खुद से ही पानी और ऑक्सीजन बनाते हैं.

स्पेस स्टेशन पर मौजूद प्रत्येक अंतरिक्ष यात्री को पीने, खाना बनाने और साफ-सफाई के लिए एक गैलन प्रतिदिन पानी की जरूरत होती है.

ऐसे में स्पेस यात्री ECLSS यानी Environment Control and Life Support Systems का उपयोग करते हैं.

जिसका उद्देश्य अंतरिक्ष में आगे के इस्तेमाल के लिए खाना, हवा और पानी जैसी चीजों को रीसायकल करना है.

इस प्रक्रिया में एस्ट्रोनॉट्स अपने पसीने और पेशाब को 98% तक रिसाइकल कर के उन्हें पीते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story