किस ग्रह का दिन सबसे लंबा होता है?

Gunateet Ojha
May 29, 2024

सौरमंडल में कुल 9 ग्रह हैं. लेकिन इनमें एक ऐसा ग्रह है जो रहस्यों से भरा है. हम बात कर रहे हैं शुक्र ग्रह की. जिसे इंग्लिश में VENUS कहते हैं.

शुक्र ग्रह पर एक दिन एक वर्ष से अधिक लंबा होता है. शुक्र ग्रह को अपनी धुरी पर एक चक्कर लगाने में सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने से अधिक समय लगता है.

शुक्र ग्रह बुध ग्रह से अधिक गर्म है. सूर्य से अधिक दूर होने के बावजूद इसका औसत तापमान 462 डिग्री सेल्सियस है.

ऐसा शुक्र के वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की उच्च सांद्रता के कारण होता है, जो एक तीव्र ग्रीनहाउस प्रभाव उत्पन्न करने का काम करता है.

सौरमंडल के लगभग सभी ग्रह अपनी धुरी पर क्लॉकवाइज़ घूमते हैं लेकिन शुक्र ग्रह अपनी धुरी पर एंटीक्लॉकवाइज़ घूमता है.

शुक्र रात के आकाश में चंद्रमा के बाद दूसरा सबसे चमकीला ग्रह है. शुक्र के वायुमंडल में सल्फ्यूरिक एसिड के बादल इसे चमकदार बनाते हैं.

इसकी चमक दिन के दौरान भी दिखाई देती है. अगर मौसम साफ हो और आपको पता हो कि कहां देखना है तो आप शुक्र ग्रह को देख सकते हैं.

शुक्र का वायुमंडलीय दबाव पृथ्वी के वायुमंडलीय दबाव से 90 गुना अधिक है. शुक्र को नंगी आंखों से देखना आसान है.

शुक्र ग्रह की चमक और इससे जुड़े चौंकाने वाले तथ्यों की वजह से ही वैज्ञानिक हमेशा से ही इस ग्रह के प्रति उत्साहित रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story