ब्लैक होल से जुड़ी इस नई खोज ने वैज्ञानिकों को क्यों चौंका दिया?

Deepak Verma
May 29, 2024

हैरान करने वाली खोज

विशालकाय ब्लैक होल्स से निकलने वाले प्लाज्मा कणों के जेट समय के साथ दिशा बदल सकते हैं. नई रिसर्च बताती है कि आश्‍चर्यजनक रूप से, ऐसा बेहद कम समय के भीतर हो सकता है.

कब पदार्थ उगलते हैं ब्लैक होल?

ये जेट्स तब निकलते हैं ब्लैक होल में गिर रहे गर्म पदार्थ को ताकतवर चुंबकीय क्षेत्र अपने ध्रुवों  की ओर खींचता है और अंतरिक्ष में बाहर फेंक देता है.

ऊर्जा की ये किरणें तारों के निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं.

इंटरनेशनल टीम

अंतरराष्ट्रीय रिसर्चर्स की टीम ने NASA Chandra X-ray Observatory और Very Long Baseline Array (VLBA) के डेटा का इस्तेमाल किया.

ब्लैक होल वाली गैलेक्सी पर रिसर्च

उन्होंने ऐसी 16 आकाशगंगाओं पर नजर डाली जिनके केंद्र में ब्लैक होल है. रेडियो वेव डेटा की ब्लैक होल के आसपास मौजूद गर्म गैस से तुलना से उन्हें जेट्स के बारे में नई जानकारी मिली है.

Star Wars कनेक्शन

ये ब्लैक होल जेट्स कुछ हद तक वैसे ही डायरेक्शन बदलते हैं, जैसे Star Wars सीरीज में काल्पनिक स्पेस स्टेशन को दिखाया गया है.

रिसर्च में क्या मिला

कुछ मामलों में पाया गया कि ब्लैक होल जेट्स की दिशा 10 मिलियन साल या उससे कम समय में 45 डिग्री तक मुड़ गई. कुछ में 90 डिग्री का बदलाव दिखा.

क्या होता है असर

इन जेट्स की वजह से गैस को संगठित होने और तारों का निर्माण करने में मुश्किल होती है. मतलब यह कि कम संख्या में तारे बनते हैं.

और स्टडी की जरूरत

वैज्ञानिकों को अभी यह नहीं पता कि ब्लैक होल जेट क्यों अपनी दिशा बदलते हैं. इस बारे में और रिसर्च की जरूरत है.

VIEW ALL

Read Next Story