कछुए ही नहीं ये 8 जानवर भी कर चुके हैं अंतरिक्ष यात्रा, खतरों से भरा था सफर!

Zee News Desk
Sep 24, 2024

अंतरिक्ष

आज हम उन 8 बहादुर जानवरों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अंतरिक्ष में इंसानों से पहले ही कदम रखा था.

चिम्पांजी

1961 में चिम्पांजी हैम ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी.

बेल्का

1960 में सोवियत अंतरिक्ष डॉग्स बेल्का और स्ट्रेल्का पृथ्वी की परिक्रमा पूरी कर सुरक्षित वापस लौटे थे.

लाइका

सोवियत अंतरिक्ष डॉग लाइका ने 1957 में धरती की परिक्रमा पूरी करने वाले पहले जानवर का गौरव हासिल किया था.

अलबर्ट

1959 में बंदर अलबर्ट ने अंरतिक्ष में जाने वाला पहला प्राइमेट बन गया था.

फेलिसेट

अंतरिक्ष में जाने वाली एकमात्र बिल्ली थी फेलिसेट जिसे 1963 में फ्रांस ने भेजा था.

स्क्विरल मंकी

1959 में स्क्विरल मंकी मिस बेकर ने IRBM रॉकेट से स्पेस ट्रैवल किया था.

कछुए

1968 में सोवियत कछुए कीड़े-मिट्टी के साथ चंद्रमा की परिक्रमा करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गए लेकिन उनकी जान बच गई.

टार्डिग्रेड्स

इन छोटे और लचीले जीव ने 2007 में अंतरिक्ष यात्रा पर भेजा गया था.

VIEW ALL

Read Next Story