अंतरिक्ष से लेकर NASA तक इन 9 महिला वैज्ञानिकों ने मनवाया अपना लोहा

Zee News Desk
Sep 28, 2024

मैरी क्यूरी

इन्होंने Radio active एलीमेंट्स और रेडियम की खोज कि थी. साथ ही नोबल पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला थी.

रोजालिंड फ्रैंकलिन

DNA को समझने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

जेन गुडॉल

बंदरों पर शोध करने के लिए प्रसिद्ध हुईं. साथ ही पशु कल्याण के लिए काफी सारे काम किए.

रेचल कार्सन

इनकी लिखी पुस्तक Silent Spring ने पर्यावरण के लिए आंदोलन को नई दिशा दी जिससे Climate Change के प्रति लोग जागरुक हुए.

डोरोथी

DNA और विटामीन B 12 पर शोध के लिए नोबल पुरस्कार जीता.

हेडी लैमर

इनके किए शोध के कारण वाई-फाई और ब्लूटूथ के आविष्कार में मील का पत्थर साबित हुआ.

कैथरीन जॉनसन

यह NASA में वैज्ञानिक थी जिन्होंने 1961 में पहली बार अंतरिक्ष उड़ान भरने वाले Apollo के रास्ते की गणनी की थी.

वेरा रुबिन

1993 में राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित रुबिन ने ही सिद्ध किया था कि अंतरिक्ष में डार्क मैटर मौजूद है.

सेसिलिया पेन-गैपोस्किन

Redcliffe कॉलेज हार्वर्ड से PHD हासिल करने वाली पहली महिला थी.

VIEW ALL

Read Next Story