महान वैज्ञानिक आइंस्टीन ने ईश्वर के बारे में क्या कहा था?

Deepak Verma
Jun 10, 2024

अल्बर्ट आइंस्टीन ने 1954 की एक चिट्ठी में लिखा था, 'मैं निजी भगवान में विश्वास नहीं करता.'

1954 में आइंस्टीन की उम्र 74 साल की थी. यह पत्र उन्होंने जर्मन दार्शनिक एरिक गुटकाइंड को लिखा था.

जर्मन भाषा में लिखी गई चिट्ठी में आइंस्टीन ने कहा था, 'मेरे लिए ईश्वर शब्द मानवीय कमजोरियों की अभिव्यक्ति और उत्पाद के अलावा कुछ नहीं है.'

बाइबल के बारे में आइंस्टीन का कहना था कि 'यह आदरणीय है लेकिन आदिम किंवदंतियों का एक संग्रह भर है.'

आइंस्टीन ने आगे लिखा था, 'कोई भी व्याख्या, चाहे कितनी भी सूक्ष्म क्यों न हो, (मेरे लिए) इसमें कुछ भी नहीं बदल सकती.'

आइंस्टीन की लिखी वह चिट्ठी 2018 में 2.9 मिलियन डॉलर में नीलाम हुई थी.

VIEW ALL

Read Next Story