अगर सूर्य अचानक गायब हो जाए तो हमारी पृथ्‍वी का क्या होगा?

(Photos : NASA)

Deepak Verma
Dec 02, 2024

अगर हो जाए अनहोनी

अगर किसी वजह से सूर्य अचानक गायब हो जाए, तो धरती पर फौरन असर दिखने लगेगा. पृथ्‍वी ही नहीं, पूरे सौरमंडल में खलबली मच जाएगी.

छा जाएगा अंधकार

सूर्य के गायब होने के 8 मिनटों के बाद धरती पर अंधेरा छा जाएगा. सूर्य के प्रकाश को हम तक पहुंचने में इतना ही समय लगता है.

जीवन को खतरा

सूर्य के न रहने की स्थिति में, पृथ्‍वी पर जीवन को गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा. तापमान में अचानक से इतनी गिरावट आएगी कि सर्वाइव कर पाना मुश्किल होगा.

मचेगी तबाही

चूंकि सूर्य का गुरुत्वाकर्षण ही पूरे सौरमंडल को बांधकर रखता है, उसके न रहने पर अराजकता फैल जाएगी. ग्रहों, उपग्रहों और एस्टेरॉयड्स की आपस में टक्कर होगी. धरती से बड़ी टक्कर की सूरत में सर्वनाश तय है.

नया सेंटर

कई टक्करों के बाद सौरमंडल को एक नया केंद्र मिल सकता है. बृहस्पति या उससे टकराने से बना नया विशाल ग्रह वह केंद्र बन सकता है.

धरती का क्‍या होगा?

अगर धरती किसी तरह से इन टक्करों से बच गई तो सौरमंडल के नए केंद्र की परिक्रमा शुरू कर सकती है. लेकिन सूर्य के बिना कुछ भी नहीं बचेगा.

सब खत्म!

सूर्य की रोशनी के बिना फोटोसिंथेसिस नहीं हो पाएगा. फसलें बर्बाद हो जाएंगी. शाकाहारी जीव बची-खुची वनस्पति खा जाएंगे और हम भूखों मरने लगेंगे. कुछ दिन के भीतर इंसानों के लिए भी जिंदा बच पाना नामुमकिन हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story