बड़े से बड़ा सवाल चुटकियों में हल कर देगा Einstein का ये फार्मूला, आपको पता है क्या?

Zee News Desk
Sep 25, 2024

दुनिया में कई सारे महान वैज्ञानिकों ने जन्म लिया जिन्होंने विज्ञान की परिभाषा बदल कर रख दी.

उन्हीं महान शख्सियत में से एक हैं Albert Einstein. आएइ जानते हैं कहां इस्तेमाल होता है उनका फॉर्मूला E=mc².

यह एक ऐसा फॉर्मूला है जो पदार्थ, ऊर्जा और उनके बीच एक पुल के बारे में बताता है.

इस थ्योरी का सबसे बड़ा इस्तेमाल खुद वैज्ञानिकों द्वारा ही Atomic Energy के लिए किया जाता है.

शायद आपको पता न हो लेकिन अपनी कार चलाते समय भी आप E=mc² फॉर्मूला का इस्तेमाल करते हैं.

जब आप अपना MP3 प्लेयर इस्तेमाल करते हैं वहां भी E=mc² काम करता है.

E=mc² का सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्पेस साइंस के स्टूडेंट्स द्वारा ब्लैक होल को समझने के लिए किया जाता है.

आंख और दिमाग में होने वाले केमिकल रिएक्शन प्रतिक्रियाओं पर निर्भर करती हैं जो Energies का आदान-प्रदान करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story