अल्बर्ट आइंस्टीन को स्कूल से क्यों निकाला गया?

krishna pandey
Jun 28, 2024

क्या आपको पता है कि दुनिया के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन को स्कूल जाना पसंद नहीं था.

आपको विश्वास ही नहीं होगा, लेकिन यह सच है. आइंस्टीन की पढ़ाई में मन नहीं लगता था.

आइंस्टीन की मां को उनके टीचर ने एक पत्र दिया था, जिसमें उनके क्लास में कमजोर छात्र होने की बात कही थी.

मां ने उस पत्र को पढ़कर आइंस्टीन से झुठ बोला कि इसमें टीचर ने तुम्हारी तारीफ की है, जबकि ऐसा लेटर में नहीं लिखा था.

उस लेटर में लिखा था कि आपका बच्चा कमजोर है, आप इसे इस स्कूल से निकाल लें.

मां ने आइंस्टीन का एडमिशन दूसरे स्कूल में करा दिया, जहां आइंस्टीन मन लगाकर पढ़ने लगे.

वक्त गुजरता गया और एक दिन महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की मां का भी निधन हो गया.

कुछ समय बाद आइंस्टीन को वह लेटर मिला, जिसमें लिखा था कि आपका बेटा पढ़ाई-लिखाई में बहुत ही कमजोर है, हम इसे स्कूल से निकाल रहे हैं.

इतिहास गवाह है जिस आइंस्टीन को बचपन में स्कूल से निकाला गया, वह आगे बड़ा होकर कितने महान वैज्ञानिक बने, पूरी दुनिया जानती है.

VIEW ALL

Read Next Story