क्यों चूहों पर ही होती है अधिकतर लैब टेस्टिंग? जानकर हिल जाएंगे इसके पीछे का साइंटिफिक कारण
Zee News Desk
Dec 11, 2024
ये सवाल अक्सर हम सबके दिमाग में दस्तक देता है कि आखिर इंसानों पर होने से पहले सारे एक्सपेरिमेंट चूहों पर क्यों किए जाते हैं.
दरअसल, चूहों की कोशिकाएं इंसानों की तरह होती हैं. इनका DNA काफी हद तक इंसानों के समान होता है.
जैसे कि दोनों के इम्यून सिस्टम, दिमाग की बनावट और ऑर्गन फंक्शन काफी हद तक एक जैसे पाए गए हैं.
चूहों पर किसी भी एक्सपेरिमेंट का असर तेजी से होता है, जिससे दवाओं का असर जल्दी मापा जा सकता है.
चूहों को लैब में रखना आसान होता है. चूहों का जीवनकाल कम होता है और ये तेजी से ब्रीड करते हैं.
आपको बता दें कि चूहों पर किए गए लैब टेस्टिंग ने कोविड-19 के लिए वैक्सीन बनाने में भी मदद की थी.
यही सारे कारण है कि इंसानों से पहले चूहों पर एक्सपेरिमेंट किया जाता है, जिससे पता चले कि एक्सपेरिमेंट का रिजल्ट इंसान पर कैसा प्रभाव डालेगा.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.