समुद्र में इतना पानी होते हुए भी क्यों प्यास से मर रही है दुनिया, वैज्ञानिकों के बताए कारण पर नहीं होगा यकीन

Zee News Desk
Sep 13, 2024

पानी

आए दिन हम खबरें सुनते रहते हैं कि कुछ ही सालों में धरती का पानी खत्म हो जाएगा.

सुमद्र

ये खबरें सुन के सबके दिमाग में आया होगा कि सुमद्र में इतना पानी होने के बाद भी उसे पीने लायक क्यों नहीं बनाया जा सकता.

एनर्जी

समस्या से है कि पानी के desalination के लिए बहुत अधिक एनर्जी की जरुरत होती है.

Chemical Bonds

नमक पानी में बहुत आसानी से घुल जाता है जिससे मजबूत Chemical Bonds बनते हैं, और उन Bonds को तोड़ना बहुत मुश्किल काम होता है.

महंगा प्रोसेस

पानी को Desalination करने की ऊर्जा और तकनीक दोनों ही काफी महंगी हैं. इसका मतलब है कि पानी को Desalination करना बहुत महंगा हो सकता है.

मुश्किल काम

इस प्रोसेस की सटीक आंकड़ा लगाना मुश्किल काम है. ये रकम, मजदूरी, लागत, जमीन की कीमत और पानी में नमक की मात्रा पर निर्भर करती है.

सस्ता

इसका मतलब यह है कि समुद्री जल को खारा बनाने की तुलना में स्थानीय मीठे पानी का उपयोग करना अभी भी लगभग हमेशा सस्ता है.

Desalination plant

International Desalination Association के अनुसार 2007 तक दुनिया भर में लगभग 13,000 Desalination plant संचालित थे.

VIEW ALL

Read Next Story