चाय छानने के बाद ऐसे करें चायपत्ती का इस्तेमाल, बचत के साथ-साथ मिलेंगे इतने सारे फायदे

Saumya Tripathi
Jun 11, 2024

लोग चाय के बनाने के बाद चायपत्ती को कूड़ेदान में डाल देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये चायपत्ती कई तरह से काम में लाई जा सकती है.

तो चलिए आपको बताते हैं किन-किन तरीकों से किया जा सकता है चाय पकाकर बचने वाली चायपत्ती का उपयोग .

स्प्रे बनाने में-

इस चायपत्ती (Tea) का इस्तेमाल पौधों में खाद से लेकर कीटाणु मारने वाले स्प्रे बनाने तक में किया जा सकता है.

लकड़ी करें साफ -

चाय बना लेने के बाद चायपत्ती बच जाने पर इसे डिसइंफ्केटेंट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसके लिए चायपत्ती को धोकर एक बोतल में भरें और इसमें पानी मिला लें. अच्छे से हिलाने के बाद इस पानी को वुडेन फर्श पर, लकड़ी के तख्त पर या फिर ड्रॉअर आदि पर छिड़का जा सकता है.

खाद की तरह -

पौधों में खाद की तरह भी इस चायपत्ती का इस्तेमाल किया जा सकता है.

चायपत्ती को छानने के बाद सीधा पौधों की मिट्टी में मिला दें. इससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है और पौधे हरे-भरे और खिले-खिले रहते हैं.

सीलन को मात-

कमरे में या किचन में ऐसे ड्रॉअर या कैबिनेट हैं जिनमें सीलन पड़ी है तो इस सीलन को दूर करने के लिए भी चायपत्ती (Used Tea) काम आ सकती है.

Disclaimer:

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story