अब चुटकियों में पता लगाएं, WhatsApp पर किसने किया है आपको Block

Zee News Desk
Sep 12, 2024

WhatsApp आज के समय में मेसेजिंग का मुख्य स्रोत बन चुका है.

भारत में लगभग हर दूसरा व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल करता है.

कई बार यूजर WhatsApp पर किसी को ब्लॉक कर देते हैं, जिसके बारें में सामने वाले को जानकारी नहीं होती.

मगर इन तरीकों से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं?

डबल टिक न होना

इंटरनेट बंद होने पर मैसेज पर डबल टिक नहीं होता, मगर अगर सामने वाला रोजाना फोन इस्तेमाल कर रहा है और तब भी आपके मैसेज पर सिंगल टिक है, तो इसका मतलब है कि शायद यूजर ने आपको ब्लॉक कर दिया है.

प्रोफाइल फोटो न दिखना

अगर आपको सामने वाले की प्रोफाइल पिक्चर नहीं दिख रही है तो इसका मतलब हो सकता है कि उसने आपको ब्लॉक कर रखा है.

Bio न दिखना

अगर सामने वाले कांटेक्ट का आपको Bio न दिखे, तो समझ जाएं कि सामने वाले ने ब्लॉक किया हो.

Status न दिखना

अगर आपको सामने वाले कॉन्टेक्ट का स्टेटस या कोई एक्टिविटी नहीं दिख रही तो समझ जाएं आप ब्लॉक्ड हैं.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story