सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है.
आईपीएल 2024 में 23 वर्षीय यह बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है और गजब की बैटिंग कर रहा है.
उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद के आखिरी लीग मैच में चौके-छक्के की बरसात करते हुए 28 गेंदों में 66 रन ठोक दिए.
उनकी इस पारी के दम पर ही सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच में 4 विकेट से जीत मिली.
अभिषेक शर्मा ने इस मैच में बनाए रनों के साथ ही सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली से आगे निकल गए हैं.
अभिषेक शर्मा के नाम आईपीएल में 1360 रन हैं. वहीं, सौरव गांगुली ने आईपीएल में 1349 रन बनाए थे.
अभिषेक शर्मा मौजूदा आईपीएल सीजन में 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ 14 मैचों में 467 रन बना चुके हैं.
वह हैदराबाद के लिए इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ट्रेविस हेड 553 रन के साथ टॉप पर हैं.