बेन स्टोक्स या हार्दिक पांड्या कौन है टी-20 क्रिकेट में सबसे दमदार ऑलराउंडर

Zee News Desk
Dec 25, 2024

आज के समय में इंग्लैंड के बेन स्ट्रोक्स और हार्दिक पांड्या का नाम दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार होता है.

दोनों ही अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और मैच विनिंग इनिंग के लिए जाने जाते हैं.

आज हम आपको बताएंगे क्रिकेट के छोटे प्रारूप टी20 क्रिकेट में कौन है बेस्ट.

अगर हम बात करें हार्दिक पांड्या कि तो वे टी-20 रैंकिंग में दुनिया नंबर 1 ऑलराउंडर हैं.

पांड्या ने अभी तक के करियर में खेले 109 टी-20 मैचों में 85 पारी कि मदद से 27.87 की औसत से 1700 रन बनाए हैं.

गेंदबाजी में उन्होंने 109 मैचो की 97 पारियों में बॉलिंग करते हुए, उन्होंने 89 विकेट झटके हैं.

अगर बात करें बने स्ट्रोक्स की तो टी-20 में वो पांड्या से काफी पीछे नजर आते हैं.

स्टोक्स ने अपने करियर में खेले 43 मैच की 36 पारियों में 21.45 की औसत से 585 रन बनाए हैं, उनके नाम बस 1 अर्धशतक है.

स्टोक्स ने 43 मैच की 26 पारियों में 8.49 की  इकोनॉमी से 26 विकेट हासिल किए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story