146 साल बाद भी नहीं टूटे क्रिकेट ये दो महारिकॉर्ड!

Mohid Khan
Sep 16, 2023

क्रिकेट इतिहास का पहला मैच

क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था.

2 अनोखे रिकॉर्ड

इस मैच में 2 ऐसे रिकॉर्ड बने थे जो आज-तक कोई नहीं तोड़ सका है.

पहला इंटरनेशनल मैच

ये मैच सभी 22 खिलाड़ियों के लिए डेब्यू मैच था.

सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू

जेम्स साउथर्टन ने 49 साल और 119 दिन की उम्र में ये मैच खेला था.

जेम्स साउथर्टन

आज तक किसी भी खिलाड़ी ने जेम्स साउथर्टन से ज्यादा उम्र में टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.

जेम्स साउथर्टन के आंकड़े

जेम्स साउथर्टन ने इंग्लैंड के लिए दो टेस्ट मैच खेले. इसमें 7 विकेट लेने के साथ 7 ही रन बनाए.

चार्ल्स बैनरमैन

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज चार्ल्स बैनरमैन ने इस मैच की पहली पारी में 165 रन बनाए थे.

सबसे ज्यादा प्रतिशत रन

चार्ल्स ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 67.34 प्रतिशत रन बनाए थे. आज तक किसी एक बल्लेबाज ने पूरी पारी में टीम के लिए इससे ज्यादा प्रतिशत रन नहीं बनाए

VIEW ALL

Read Next Story