कितने पढ़े-लिखे हैं केएल राहुल और उनकी वाइफ अथिया शेट्टी? यहां जानें पूरी डिटेल

Ritika
Sep 12, 2023

राहुल और अथिया

क्रिकेटर केएल राहुल क्रिकेट के स्टार हैं और वहीं उनकी वाइफ अथिया शेट्टी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.

दोनों की शादी

दोनों की शादी बेहद ही सिंपल तरीके के चलते पूरे रिति-रिवाजों से की गई.

मुंबई के मशहूर में अथिया

आपको बता दें अथिया ने मुंबई के मशहूर कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल में पढ़ाई की थी.

ग्रेजुएट

फिल्ममेकिंग एंड लिबरल आर्ट्स में उसके बाद ग्रेजुएट हो गई थी.

एनआईटीके इंग्लिश मीडियम

क्रिकेटर केएल राहुल भी पढ़ाई के मामले में कम नहीं थे उन्होने एनआईटीके इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई की है.

बेंगलुरु के भगवान महावीर जैन कॉलेज

फिर आगे बेंगलुरु के भगवान महावीर जैन कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया.

10 साल की उम्र

10 साल की उम्र से ही उनको क्रिकेटर बनने का काफी शोक था.

शादी

केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों ने शादी 23 जनवरी को की थी.

अथिया और राहुल पहले दोस्त

अथिया और राहुल पहले दोस्त बनें फिर दोस्त प्यार में बदलकर शादी हुई.

VIEW ALL

Read Next Story