जब T20 वर्ल्ड कप के बीच जेल गया क्रिकेटर, रेप का लगा आरोप

Shivam Upadhyay
Jun 01, 2024

2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बीच एक खबर सामने आई, जिसके क्रिकेट जगत दंग रह गया.

खबर यह थी कि टूर्नामेंट खेल रही श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी दनुष्का गुणथिलका पर एक महिला ने रेप के आरोप लगाए हैं.

श्रीलंका के बल्लेबाज दनुष्का गुणथिलका को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ही रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

गौरतलब है कि 29 साल की महिला ने आरोप लगाया था कि गुणथिलका ने घर पर उसका यौन उत्पीड़न किया.

T20 वर्ल्ड कप के बीच यह खबर सुनकर हर कोई दंग रह गया था. टूर्नामेंट के बीच ही उन्हें जेल जाना पड़ा था.

11 दिन जेल में रहने के बाद उन्हें बेल मिली. इसके लिए उन्हें करीब 80 लाख रुपये देने पड़े थे.

हालांकि, उनका केस पिछले साल तक चला है. सितंबर में कोर्ट ने गुणथिलका को निर्दोष घोषित कर दिया.

दनुष्का श्रीलंका के लिए 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. आखिरी बार वह 2022 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आए थे. इसके बाद से उन्हें नेशनल टीम में किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिला है.

VIEW ALL

Read Next Story