पॉवर प्ले में किस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन? वॉर्नर हुए पीछे

ट्रेविस हेड

IPL 2024 में ट्रेविस हेड खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

नंबर-1

पॉवर प्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में ट्रेविस हेड नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 89 रन ठोके.

खेली तूफानी पारी

DC के खिलाफ ट्रेविस हेड ने 32 गेंद में 89 रन की पारी खेली. उन्होंने पॉवर प्ले में महज 26 गेंद में 84 रन ठोक दिए थे.

ठोक चुके शतक

ट्रेविस हेड IPL इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उन्होंने पिछले मैच में RCB के सामने 39 गेंद में सेंचुरी ठोकी थी.

डेविड वॉर्नर

दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं. उन्होंने 2019 आईपीएल में पॉवर प्ले में महज 25 गेंद में 62 रन ठोक दिए थे.

ट्रेविस हेड

तीसरा नंबर पर भी ट्रेविस हेड का ही नाम है. उन्होंने इसी सीजन MI के सामने महज 20 गेंद में 59 रन ठोक डाले थे.

डेविड वॉर्नर

इस लिस्ट में सिर्फ इन्हीं दो बैटर्स की बादशाहत है. चौथे नंबर पर फिर वॉर्नर हैं, उन्होंने सीएसके के खिलाफ 2015 में शानदार पारी खेली थी.

59 रन

वॉर्नर ने चेन्नई के खिलाफ पॉवर प्ले में महज 23 गेंदो का सामना किया और 59 रन की नाबाद पारी को अंजाम दिया था.

हेड 300 पार

IPL 2024 में ट्रेविस हेड ऑरेंज कैप की रेस में आ चुके हैं. उन्होंने 7 मैच में 324 रन ठोक दिए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story