कौन है 19 साल का ये खूंखार बल्लेबाज? जिसकी ऑस्ट्रेलिया टीम में हुई एंट्री

Shivam Upadhyay
Dec 20, 2024

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

टीम में 19 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज को जगह मिली है, जो विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए फेमस है.

दरअसल, यह बल्लेबाज और कोई नहीं, बल्कि अपनी बैटिंग स्किल्स से सुर्खियां बटोर रहे सैम कोंस्टास हैं.

शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में ओपनिंग करने वाले नाथन मैकस्वीनी की जगह कोंस्टास को मौका मिला है.

कोंस्टास ने न्यू साउथवेल्स के लिये शेफील्ड शील्ड के दो मैचों में शतक जमाया.

इतना ही नहीं इस युवा ने भारत ए के खिलाफ एमसीजी पर मैच में नाबाद 73 रन बनाये.

कैनबरा में भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश के लिये पिंक बॉल मैच में 107 रन की पारी खेली.

आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, 'सैम को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. उसकी बल्लेबाजी की शैली अलग है.

नाथन को बाहर करने के फैसले पर बेली ने कहा, 'हमें विश्वास है कि नाथन के पास काबिलियत है. उसे भविष्य में टेस्ट क्रिकेट में औंर मौके मिलेंगे.'

VIEW ALL

Read Next Story