अफगानिस्तान की 'हुस्न परी', भारत-पाकिस्तान मैच में किसको कर रही है सपोर्ट?

Mohid Khan
Sep 10, 2023

एशिया कप 2023

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मैच के दौरान एक फैन खूब सुर्खियां बटोर रही है.

वजमा अयूबी

इस खूबसूरत फैन का नाम वजमा अयूबी है. ये अफगानिस्तान की रहने वाली है.

काफी सुर्खियां बटोरी

वजमा अयूबी पिछले एशिया कप के दौरान सुर्खियों में आईं थीं.

टीम इंडिया को सपोर्ट

वजमा अयूबी भारत को अपना दूसरा घर बताती हैं. वह भारत-पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट कर रही हैं.

अफगानिस्तान से दुबई आईं

वजमा अयूबी 29 साल की हैं और अपना करियर बनाने के लिए अफगानिस्तान से दुबई आ गईं.

बिजनेस वुमन

वजमा अयूबी एक फैशन ब्रैंड 'Laman Clothing' चलाती हैं.

बॉलीवुड में काम करने का सपना

खूबसूरती के साथ अपने टैलेंट के लिए मशूर वजमा बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव

वजमा अयूबी सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. वजमा अयूबी अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story