रोकनी पड़ी प्रैक्टिस...मैदान पर दौड़ा चला आया खास मेहमान!

Pooja Attri
Sep 10, 2023

प्रैक्टिस की टीम इंडिया ने

टीम इंडिया को आखिरकार पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के अपने सुपर राउंड 4 के दौरान प्रैक्टिस का मौका मिला.

पहली बार मैदान में की प्रैक्टिस

टीम इंडिया को कोलंबो में लगातार 2 दिनों तक बारिश होने के कारण प्रैक्टिस नहीं कर पा रही थी. लेकिन टीम इंडिया को शुक्रवार को प्रैक्टिस का मौका मिला.

आया स्पेशल गेस्ट

प्रैक्टिस के दौरान मैदान में एक ऐसे मेहमान की एंट्री हुई जिसने थोड़े समय के लिए प्लेयर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया और विराट तो उसके साथ खेलने ही लगे.

स्पेशल गेस्ट

कोहली के साथ ही कई इंडियन प्लेयर्स मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे कि कभी वहां एक छोटा का डॉगी आ गया. जिसे देखते ही विराट ने आवाज लगाई- आजा...फिर थोड़ी देर तक कोहली उसके साथ खेलते रहे.

प्रैक्टिस में जडेजा VS कोहली

टीम इंडिया ने फिर थोड़ी देर बाद फिर से प्रैक्टिस शुरू की जिसमें कोहली ने बैटिंग में काफी वक्त बिताया और रवींद्र जडेजा का सामना किया.

क्यूरेटर से रोहित ने की बात

प्रैक्टिस से अलग कैप्टन रोहित शर्मा ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चीफ पिच क्यूरेटर से बात करके प्रेमदासा स्टेडियम की पिच का मिजाज समझा.

टक्कर देंगे 10 सितंबर को

इंडिया को सुपर 4 राउंड का पहला मैच रविवार 10 सितंबर को पाकिस्तान के साथ कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होगा.

VIEW ALL

Read Next Story