अपनी पत्नी के साथ उम्र में बड़ा अंतर रखते हैं भारत-PAK के ये टॉप क्रिकेटर्स

Tarun Verma
Oct 03, 2023

1. वसीम अकरम और शनीरा थॉमसन

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पहली पत्नी हुमा की मौत के बाद साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया की शनीरा थॉमसन से शादी की. वसीम अकरम शनीरा थॉमसन से 17 साल बड़े हैं.

2. सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर

सचिन और अंजलि की शादी 24 मई 1995 को हुई. अंजलि तेंदुलकर अपने पति सचिन तेंदुलकर से 6 साल बड़ी हैं.

3. शोएब अख्तर और रुबाब खान

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने साल 2014 में 39 साल की उम्र में रुबाब खान से शादी की. शोएब अख्तर रुबाब खान से 16 साल बड़े हैं. दोनों के दो बेटे भी हैं.

4. रॉबिन उथप्पा और शीतल गौतम

रॉबिन उथप्पा और शीतल गौतम की शादी मार्च 2016 में हुई थी. शीतल गौतम अपने पति रॉबिन उथप्पा से 4 साल बड़ी हैं.

5. अनिल कुंबले और चेतना कुंबले

अनिल कुंबले और चेतना कुंबले की शादी 1 जुलाई 1999 को हुई थी. चेतना कुंबले अपने पति अनिल कुंबले से 7 साल बड़ी हैं.

6. जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी 15 मार्च 2021 को हुई थी. संजना गणेशन अपने पति जसप्रीत बुमराह से 1 साल और 7 सात महीने बड़ी हैं.

7. हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक

हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक की शादी 31 मई 2020 को हुई थी. नताशा स्तांकोविक अपने पति हार्दिक पांड्या से 1 साल और 7 सात महीने बड़ी हैं.

8. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 17 दिसंबर 2017 को हुई थी. अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली से 6 महीने बड़ी हैं.

9. मोहम्मद शमी और हसीन जहां

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 6 जून 2014 को हुई थी. हसीन जहां अपने पति मोहम्मद शमी से 10 साल बड़ी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story