5 भारतीय क्रिकेटर्स जिनका वक्त से पहले ही खत्म हो गया करियर

Tarun Verma
Jun 09, 2024

1. विनोद कांबली

विनोद कांबली में जैसी प्रतिभा थी वो सचिन तेंदुलकर की तरह ही महान क्रिकेटर बन सकते थे, लेकिन वक्त से पहले ही उनका करियर खत्म हो गया

कांबली ने पहले 7 टेस्ट में कांबली ने 100 से ज्यादा की औसत से 793 रन बनाए. कांबली ने अपने तीसरे ही टेस्ट में शतक बना डाला था, लेकिन उसके बाद टीम में जगह बरकरार नहीं रख पाए

2. मनप्रीत गोनी

महेंद्र सिंह धोनी के उस समय करीबी होने के कारण गोनी भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आ गये. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका प्रदर्शन कभी भी लगातार अच्छा नहीं रहा था

मनप्रीत गोनी ने भारतीय टीम के लिए 2 वनडे मैच खेला. जिसमें उन्होंने 38 के औसत से 2 विकेट अपने नाम किये. जबकि आईपीएल में उन्होंने 44 मैच खेलकर मात्र 37 विकेट ही हासिल किये थे

3. अतुल बेडादे

छक्के मारने के लिए मशहूर रहे पूर्व भारतीय बल्लेबाज अतुल बेडादे अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज थे. अतुल बेडादे का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा लंबा नहीं चल सका

अतुल बेडादे 13 वनडे मैचों में महज 158 रन बना सके और टीम से बाहर हो गए. अतुल बेडादे इन 13 मैचों में एक में भी अर्धशतक तक नहीं जमा सके. इसके बाद वह दोबारा टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके

4. VRV सिंह

बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में VRV सिंह को भारतीय टीम में मौका मिला था. उनका घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा था

वीआरवी सिंह का करियर बहुत छोटा ही रहा, लेकिन उसके बाद भी उन्हें पूर्व भारतीय खिलाड़ी का टैग मिल गया है

5. सुदीप त्यागी

सुदीप त्यागी ने भारतीय टीम के लिए 4 वनडे मैच में 48 के औसत से मात्र 3 विकेट ही हासिल किये. जबकि 1 टी20 मैच में 10.5 की इकॉनमी रेट से रन दिया और एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया

VIEW ALL

Read Next Story