WWE का ये भारतीय रेसलर करना चाहता है भक्ति, प्रेमानंद महाराज ने कह दी ये बड़ी बात

Zee News Desk
Sep 13, 2023

वृंदावन के महाराज प्रेमानंद जी लोगों को नई और उचित दिशा प्रदर्शित करने में काफी मददगार हैं, उनके मोटिवेशनल वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल होते हैं.

रिंकू सिंह राजपूत-

WWE के रिंग में भारत का मान-सम्मान बढ़ाने वाले भारतीय वीर महान उर्फ रिंकू सिंह राजपूत को पूरी दुनिया जानती है.

रिंकू सिंह WWE की रिंग में पूरी तरह से भारतीय वेशभूषा और माथे पर त्रिपुंड और भुजाओं में रुद्राक्ष में नजर आते हैं.

हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने रिंकू सिंह राजपूत पहुंचे. वे अमेरिका स्थित WWE रिंग में रेसलर हैं, वह अभी भारत आए हुए हैं.

रिंकू ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि महाराज मैं कुछ समय से आपके सत्संग सुन रहा हूं, पिछले 5 साल से मैं अमेरिका में रेसलिंग कर रहा हूं.

रिंकू ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि माता-पिता दुनिया में नहीं रहे, आप मेरे सपने में आए. अब मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि मैं अमेरिका में रहकर रेसलिंग करूं या यहां आकर भक्ति करूं?

इसके उत्तर में प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अनंत ब्रह्मांड उन्हीं का है, सारी भूमि उन्हीं की है, चाहें कहीं भी रहो, बस प्रभु जी के होकर रहो.

शरीर बल टिकाऊ नहीं है, आज है, कल नहीं रहेगा क्योंकि शरीर परिवर्तनशील है, कहीं भी रहो भगवान के होके रहो. भगवान का स्मरण करो और जब आपको लगे कि लौकिक उन्नति कुछ नहीं है तो भारत भाग आओ.

हम भी चाहेंगे कि देश का नाम आप जितना ऊपर ले जा सकें ले जाओ, आप अपने बल को बढ़ाएं, अपने भाव को बढ़ाएं, ताकि दिखाई दे कि भारत में भी वीर हैं, महान हैं, ऐसे बल को जागृत कीजिए.

VIEW ALL

Read Next Story