MI के लिए जो हरभजन नहीं कर सके वो बुमराह ने कर दिया, बने पहले भारतीय
Shivam Upadhyay
Mar 24, 2024
बुमराह ने की कमाल गेंदबाजी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की.
मैच में सबसे ज्यादा विकेट
उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए MI के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.
14 रन देकर 3 विकेट
उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान सिर्फ 14 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
150 विकेट हुए पूरे
इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी कर लिया. वह मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए टी20 फॉर्मेट में 150 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए.
लसिथ मलिंगा
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम है. उनके नाम 195 विकेट हैं.
दूसरे नंबर पर
बुमराह मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इस मैच को मिलाकर उनके नाम 151 विकेट हो गए हैं.
हरभजन सिंह
मुंबई के लिए लंबे समय तक खेले हरभजन सिंह भी 147 विकेट ही लेने मैं कामयाब हुए थे.
कायरन पोलार्ड
कायरन पोलार्ड के नाम मुंबई के लिए खेलते हुए 79 विकेट हैं. वह चौथे नंबर पर हैं.
मिचेल मैक्लेनाघन
वहीं, न्यूजीलैंड के पेसर मिचेल मैक्लेनाघन मुंबई के लिए खेलते हुए 71 विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे.