IPL 2024 में KKR ने दोहराया 16 साल पुराना रिकॉर्ड, सीजन में सबसे कम हार

IPL 2024 Final

KKR ने IPL 2024 में खिताबी जीत दर्ज कर 10 साल का सूखा खत्म किया. फाइनल में टीम ने SRH के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की.

3 ट्रॉफी

KKR ने IPL की तीसरी ट्रॉफी अपने नाम की. इससे पहले टीम ने 2012 और 2014 में खिताबी जीत दर्ज की थी.

रिकॉर्ड

KKR ने 2008 IPL का सबसे कम हार वाला रिकॉर्ड दोहराया है जो राजस्थान रॉयल्स के नाम था.

2008

IPL 2008 में RR ने खिताबी जीत दर्ज की थी. उस सीजन टीम ने सीजन में सबसे कम 3 हार का रिकॉर्ड बनाया था.

IPL 2024

इस सीजन KKR ने इस रिकॉर्ड को दोहरा दिया है. इस सीजन केकेआर ने 16 मैच में महज 3 मैच गंवाए हैं.

गुजरात टाइटंस

तीसरे नंबर पर गुजरात की टीम है. गुजरात ने 2022 में खिताबी जीत दर्ज की थी. उस सीजन टीम ने केवल 4 मैच गंवाए थे.

क्वालीफायर-1

केकेआर ने क्वालीफायर-1 में हैदराबाद को करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद दूसरा मौके पर भी हैदराबाद चौका लगाने में फेल रही.

फाइनल

फाइनल में KKR ने शानदार प्रदर्शन किया. हैदराबाद की टीम को बॉलर्स ने महज 113 रन पर ही रोक दिया.

वेंकटेश अय्यर

114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम कोजीत दिलाई.

VIEW ALL

Read Next Story