रिंकू सिंह ने किस 'मास्टर माइंड' को दिया जीत का क्रेडिट?

KKR vs SRH

KKR और SRH की टीमें आईपीएल 2024 में तीसरी बार फाइनल में भिड़ीं. जहां केकेआर की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की.

3 ट्रॉफी

KKR की टीम ने आईपीएल इतिहास का तीसरा खिताब अपने नाम किया. जिसके बाद सभी जश्न मनाते नजर आए.

रिंकू सिंह

स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने जीत का क्रेडिट टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर को दिया. उन्होंने अलग अंदाज में खुशी व्यक्त की.

रिंकू का बयान

रिंकू ने कहा, 'सपना सच हो गया, मैं यहां 7 साल से हूं. हम बहुत खुश हैं, जीजी सर को क्रेडिट. मैं आखिरकार IPL ट्रॉफी उठाऊंगा. यह भगवान का प्लान था.'

रसेल भावुक

आंद्रे रसेल अपने पहले फाइनल को जीतकर भावुक नजर आए. उन्होंने ने भी मैच के बाद अपनी भावनाएं व्यक्त की.

शाहरुख खान

टीम की खिताबी जीत पर शाहरुख खान ने भी प्लेयर्स के साथ जीत का जश्न मनाया और सभी को जीत की बधाईयां दी.

KKR प्रदर्शन

फाइनल में KKR ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने फाइनल मैच में महज 11वें ओवर में ही जीत हासिल की.

8 विकेट से जीत

फाइनल में केकेआर की टीम ने 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

2012 और 2014

KKR ने IPL 2012 में पहली बार आईपीएल गा खिताब अपने नाम किया था. दूसरी बार 2014 में जीता.

VIEW ALL

Read Next Story