भारत की World Cup ट्रॉफी पक्की, ये है टीम का सबसे बड़ा मैच विनर!

Tarun Vats
Sep 12, 2023

PAK को धोया

भारतीय टीम ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मैच में PAK को 228 रनों से हराया.

विराट-राहुल के शतक

प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली (122*) और केएल राहुल (111*) ने शतक जमाए.

356 का विशाल स्कोर

भारत ने 2 विकेट पर 356 रन बनाए, PAK टीम 128 रन ही बना सकी.

कुलदीप के 5 विकेट

स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटके.

कप्तान ने भी की तारीफ

कप्तान रोहित ने भी कुलदीप यादव की तारीफ की और उन्हें जीत की कड़ी बताया.

वर्ल्ड कप में भी मौका

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किया गया है.

टीम के सबसे बड़े मैच विनर!

कुलदीप इस तरह के प्रदर्शन की बदलौत वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के तुरुप के इक्के बन सकते हैं.

कैफ ने भी बताया ट्रंप कार्ड

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कुलदीप को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड बताया.

शानदार है कुलदीप का करियर

कुलदीप ने अभी तक टेस्ट में 34, वनडे में 146 और T20I में 52 विकेट लिए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story