दिग्गज क्रिकेटर्स जो कभी नहीं खेले T20 वर्ल्ड कप, सूरमाओं से भरी है लिस्ट
Shivam Upadhyay
May 30, 2024
इस लिस्ट में पहला नाम 'गॉड ऑफ क्रिकेट' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले यह दिग्गज कभी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेला.
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर, जिन्होंने अपनी तूफानी रफ्तार से बल्लेबाजों में खौफ पैदा किया. उन्हें कभी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के मौका नहीं मिला.
पाकिस्तान के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज रहे अजहर अली कभी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं रहे. उन्होंने कभी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट भी नहीं खेला.
न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पूर्व पेसर नील वैगनर कभी भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सके.
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर अपने पूरे करियर में कोई भी टी20 वर्ल्ड कप मैच नहीं खेले. वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट का हिंसा जरूर रहे.
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान एंड्रू स्ट्रॉस भी कभी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं रहे. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से भी ज्यादा रन हैं.
300 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेले.
पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज इयान बेल को भी कभी टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला. उनके नाम 13000 से भी ज्यादा इंटरनेशनल रन हैं.