टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, भारत से इकलौता नाम
Shivam Upadhyay
Jun 09, 2024
टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट
टेस्ट करियर की पहली गेंद पर अब तक कुल 24 गेंदबाज विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं, जिसमें एक भारतीय नाम भी शामिल है.
टॉम होरन
सबसे पहले यह कमाल ऑस्ट्रेलिया के टॉम होरन ने किया था, जिन्होंने 1883 में इंग्लिश बल्लेबाज वॉटर रीड को अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर शिकार बनाया.
आर्थर कनिंघम
दूसरा नाम भी ऑस्ट्रेलिया से ही है. आर्थर कनिंघम ने 1984 में इंग्लैंड के आर्ची मरक्लारेन को आउट किया था.
बिल बार्डले
इंग्लैंड के बिल बार्डले तीसरे गेंदबाज थे, जिन्होंने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट चटकाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के फ्रैंक लेवर का विकेट 1899 में लिया.
टेड एमोल्ड
चौथे नंबर पर भी इंग्लैंड के टेड एमोल्ड हैं. इन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही यह कमाल किया. विक्टर ट्रम्पर को आउट किया था.
नीलेश कुलकर्णी
इस लिस्ट में भारत के नीलेश कुलकर्णी भी हैं. वह इकलौते भारतीय हैं. जिन्होंने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लिया था.
नीलेश कुलकर्णी
श्रीलंका के खिलाफ 1997 में हुए मुकाबले में नीलेश ने मारवन अटापट्टू को आउट किया और ऐसा करने वाले 16वें खिलाड़ी बने.
नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन भी यह कमाल कर चुके हैं. उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगाकारा को आउट कर ये बड़ा करिशमा किया.
शमर जोसेफ
वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ 2024 में ही ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को आउट कर टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हुए.