रफ्तार के जादूगर मयंक ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Shivam Upadhyay
Apr 03, 2024
इतिहास रचा
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया.
सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट
मयंक ने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
मैक्सवेल, ग्रीन और पाटीदार के विकेट
21 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार को आउट करके घरेलू टीम को तगड़ा झटका दिया, जिसने लखनऊ की जीत में अहम भूमिका निभाई.
सबसे तेज गेंद फेंकी
यह आईपीएल में मयंक का केवल दूसरा मैच था, जिसमें उन्होंने आईपीएल 2024 की 156.7 kph की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकी.
दो IPL मैचों में POTM जीतने वाले पहले खिलाड़ी
मयंक आईपीएल इतिहास में अपने पहले दो आईपीएल मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने पंजाब के खिलाफ मैच में भी यह अवॉर्ड जीता था.
डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
16 खिलाड़ियों ने अपने आईपीएल डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है. मयंक लगातार दो मैचों में यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
डेब्यू मैच में मयंक ने तीन विकेट
पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आईपीएल डेब्यू में मयंक ने तीन विकेट झटके थे. उन्होंने अपने 4 ओवर में 27 रन दिए थे. लखनऊ ने यह मैच 21 रन से जीता था.
खुशी व्यक्त की
मैच के बाद मयंक ने प्लेयर ऑफ द मैच जीतने पर खुशी व्यक्त की और भारत के लिए खेलने के अपने सपने का खुलासा किया.
इस बात की ज्यादा खुशी कि हम जीते
उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात की ज्यादा खुशी है कि हमने दोनों मैच जीते. मेरा लक्ष्य देश के लिए खेलना है. मुझे लगता है कि ये तो बस शुरुआत है.'