5 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में लगाए सबसे धीमे अर्धशतक, हैरान कर देगा 1 नाम

Shivam Upadhyay
Apr 03, 2024

सबसे धीमा अर्धशतक किसके नाम?

आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक तो आपको पता ही होगा, लेकिन क्या आपको ये पता है कि सबसे धीमा अर्धशतक किस प्लेयर के नाम है.

जेपी डुमिनी

साउथ अफ्रीका के जेपी डुमिनी के नाम IPL में सबसे धीमा अर्धशतक है. उन्होंने 55 गेंदों में 50 रन पूरे किए थे. 2009 में मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 63 रन की पारी खेली थी.

पार्थिव पटेल

दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का नाम है. उन्होंने 2010 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए ऐसा किया था.

53 गेंदों में 50 रन

पार्थिव पटेल ने चेन्नई और पंजाब के बीच हुए मैच में 53 गेंदों का सामना करते हुए अपने 50 रन पूरे किए थे.

ब्रेंडन मैकुलम

तीसरे नंबर का नाम आपको चौंका सकता है. जी हां, न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रहे और आईपीएल में पहले शतक लगाने वाले ब्रेंडन मैकुलम के नाम भी सबसे धीमा अर्धशतक है.

52 गेंदों में अर्धशतक

केकेआर के लिए खेलते हुए 73 गेंदों में 158 रन की पारी खेलने वाले मैकुलम ने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में 52 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था.

रोबिन उथप्पा

रोबिन उथप्पा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने भी 52 गेंदों में 2012 में खेले एक मैच के दौरान अर्धशतक पूरा किया था.

पुणे वॉरियर्स

रोबिन उथप्पा ने पुणे वॉरियर्स के लिए खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ यह फिफ्टी बनाई थी.

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर भी इस लिस्ट में हैं. उन्होंने 2010 आईपीएल में दिल्ली की टीम के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 51 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी.

VIEW ALL

Read Next Story