इस क्रिकेटर को जेल में अपना ही केस लड़ रही वकील से हो गया प्यार, फिर कर ली शादी

Tarun Verma
Jun 02, 2024

पाकिस्तान के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वाइफ नर्जिस खान ब्रिटिश नागरिक हैं

मोहम्मद आमिर का नाम साल 2010 में मैच फिक्सिंग में आया था

मैच फिक्सिंग के आरोप में मोहम्मद आमिर को जेल जाना पड़ा था

आमिर का केस पाकिस्तान मूल की ब्रिटिश नागरिक नर्जिस खान लड़ रहीं थी

केस लड़ते-लड़ते नर्जिस खान और मोहम्मद आमिर की नजदीकियां बढ़ने लगी

नर्जिस खान और मोहम्मद आमिर को एक-दूसरे से प्यार हो गया

मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद आमिर पर पांच साल का बैन लगा था

आमिर तब 18 साल के थे. मोहम्मद आमिर और नर्जिस खान की शादी साल 2016 में हुई

मोहम्मद आमिर ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर वापसी की थी

मोहम्मद आमिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के लिए मैदान पर तूफान मचाते हुए नजर आएंगे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान अपना पहला मैच 6 जून को USA के खिलाफ खेलेगी

VIEW ALL

Read Next Story