किस टीम ने जीते सबसे ज्यादा टेस्ट मैच, लिस्ट में कहां है टीम इंडिया?

Kavya Yadav
Dec 09, 2024

ऑस्ट्रेलिया

इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया टीम है जिसने अभी तक 868 टेस्ट में 414 मैच जीते हैं.

BGT

इन दिनों BGT में कंगारू टीम भारत को कांटे की टक्कर दे रही है. ऐसे में इस आंकड़े यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

इंग्लैंड

दूसरे नंबर इंग्लैंड है जिसने ऑस्ट्रेलिया से कई ज्यादा टेस्ट खेले हैं जिसमें 400 मैच में जीत दर्ज की है.

ये आंकड़ा छूने वाली पहली टीम

इंग्लैंड ने 1082 टेस्ट खेले हैं. एक हजार से ज्यादा का आंकड़ा छूने वाली यह पहली टीम है.

वेस्टइंडीज

टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज का इतिहास भी काफी पुराना है. इस टीम ने अभी तक 582 टेस्ट खेले हैं.

182 जीत

विंडीज के नाम टेस्ट इतिहास में अभी तक 182 जीत दर्ज हैं. इस टीम का जीतने का औसत काफी कम है.

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने अभी 500 से कम टेस्ट यानि 470 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 183 में जीत दर्ज की.

श्रीलंका का क्लीन स्वीप

हाल ही में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया और टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीता.

भारत

टीम इंडिया इस लिस्ट में 5वें स्थान पर है भारत ने अभी तक 586 टेस् खेल लिए हैं.

181 जीत

जीत के आंकड़े में भारत काफी पीछे है. टीम ने अभी तक 181 मैच ही जीते हैं. BGT में अभी तक टीम 1 मैच जीत चुकी है.

VIEW ALL

Read Next Story