Happy Birthday Dhoni : धोनी के इस रिकॉर्ड को आज तक नहीं तोड़ पाया कोई खिलाड़ी
Zee News Desk
Jul 07, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का आज 43वां जन्मदिन है.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने सभी प्रारूपों में खिताब जीता है.
6 टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी के नाम 6 टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ना लगभग सभी कप्तानों के लिए मुश्किल है.
स्टंपिंग
स्टंपिंग के भी मामले में महेंद्र सिंह धोनी सभी विकेटकीपर्स से आगे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी के नाम 195 स्टंपिंग हैं. वहीं दूसरे नंबर पर 139 स्टंपिंग के साथ कुमार संगकारा हैं. वह भी रिटायर हो चुके हैं.
नॉटआउट
महेंद्र सिंह धोनी वनडे में 84 बार नॉट आउट रहे हैं. इस मामले में भी माही के सामने कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं है.
कप्तानी
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी ने 332 मैचों में इंडियन क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया है. उनका यह रिकॉर्ड भी तोड़ना लगभग मुश्किल ही है. दूसरे नंबर पर रिटायर हुए रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 324 मैच में कप्तानी की है.
आईपीएल में मैच
महेंद्र सिंह धोनी के नाम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी 226 मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है. दूसरे नंबर पर 158 मैचों में रोहित शर्मा ने कप्तानी की है, जो धोनी से काफी ज्यादा दूर हैं.