जब नीता अंबानी और बेटे की घनघोर बेइज्जती, फोन देखकर बचाई लाज

Kavya Yadav
Mar 28, 2024

SRH MI को दी मात

SRH की टीम ने मुंबई को ऐतिहासिक शिकस्त दी. हैदराबाद ने 31 रन से MI को हराकर IPL 2024 की पहली जीत दर्ज की.

नीता अंबानी ने छुपाया चेहरा

SRH की तरफ से रिकॉर्डतोड़ बैटिंग देखने के बाद मुंबई टीम की मालिक नीता अंबानी फोन चलाकर चेहरा छुपाती दिखी. बेटे आकाश भी निराश नजर आए.

पहले ट्रेविस हेड हुए हावी

MI पर आते ही ट्रेविस हेड हावी दिखे. उन्होंने 18 गेंद में अर्धशतक ठोक रिकॉर्डतोड़ पारी को अंजाम दिया.

पॉवर प्ले में बने 81 रन

ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 62 रन ठोके. जिसकी बदौलत पॉवर प्ले में SRH ने 81 रन बनाए.

अभिषेक ने भी ठोकी फिफ्टी

अभिषेक शर्मा ने भी ताबड़तोड़ 16 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया. उन्होंने 23 गेंद में 63 रन की पारी खेली. जिसमें 3 चौके 7 छक्के शामिल थे.

SRH की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक

अभिषेक शर्मा SRH की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने कुछ ही देर में ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ा.

10 ओवर में बने 148 रन

SRH ने इन पारियों की बदौलत महज 10 ओवर में 148 रन बनाए और इतिहास रच दिया. हैदराबाद ने मुंबई का रिकॉर्ड तोड़ा.

SRH ने MI से लिया बदला

2021 में मुंबई ने SRH के खिलाफ 10 ओवर में 131 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था. हैदराबाद ने उसी रिकॉर्ड को ध्वस्त किया.

क्लासेन की दमदार पारी

हेड और अभिषेक के बाद हेनरिक क्लासेन ने भी तूफानी बैटिंग की. उन्होंने महज 34 गेंद में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 80 रन ठोके.

IPL इतिहास का सर्वाधिक स्कोर

SRH ने मुंबई के सामने स्कोरबोर्ड पर 277 रन टांग दिए. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है.

VIEW ALL

Read Next Story