क्विंटन डिकॉक हासिल की बड़ी उपलब्धि, गेल-वॉर्नर के क्लब में एंट्री

Kavya Yadav
Apr 02, 2024

लगातार दूसरा अर्धशतक

डिकॉक ने इस मुकाबले में लगातार दूसरी फिफ्टी ठोकी है. पिछले मुकाबले में डिकॉक ने 54 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी.

IPL में 3000 रन

डिकॉक ने IPL में साल 2013 में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अब अपने आईपीएल करियर में 3000 रन पूरे कर लिए हैं.

टॉप-5 में पहुंचे

डिकॉक सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरे करने के मामले में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 99 पारियों में ये कमाल किया है.

क्रिस गेल नंबर-1

इस मामले में नंबर-1 पर क्रिस गेल हैं. उन्होंने महज 75 पारियों में आईपीएल में 3000 रन पूरे कर लिए थे.

केएल राहुल

दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल हैं. उन्होंने 3000 रन तक पहुंचने के लिए 80 पारियां खर्च की थी.

जॉस बटलर

आईपीएल में जॉस बटलर जाने-माने खिलाड़ी हैं. उन्होंने 3000 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 85 पारियां ली थी.

डेविड वॉर्नर

दिग्गज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 3000 रन 94 पारियों में पूरे किए थे. वे अबतक इस लीग में साढ़े 6 हजार रन बना चुके हैं.

फाफ डु प्लेसी

वॉर्नर की बराबरी पर डु प्लेसी भी हैं. आरसीबी के मौजूदा कप्तान ने भी 94 पारियों में अपने 3000 आईपीएल रन पूरे किए थे.

VIEW ALL

Read Next Story