सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाले कप्तान, धोनी-रोहित नहीं नंबर-1

Shivam Upadhyay
Jun 07, 2024

अमेरिका और वेस्टइंडीज की साझा मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. क्या आपको पता है टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला कप्तान कौन है?

रोहित शर्मा ने हाल ही ही महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड कर लिया, लेकिन ये सिर्फ भारत के लिए.

धोनी इस फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तान थे. धोनी ने बतौर कप्तान इस फॉर्मेट में 72 मैच खेले और 41 जीत दर्ज कीं.

वहीं, रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान अब तक 55 मैच खेले हैं, जिसमें 42 जीत दर्ज की हैं.

टी20 इंटरनेशनल मैचों में बताकर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम है.

उन्होंने अब तक अपनी कप्तानी में 46 जीत पाकिस्तान की दिलाई हैं. बाबर बतौर कप्तान इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 82 मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं.

हालांकि, मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की टीम को अमेरिका से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. सुपर ओवर में यह मुकाबला अमेरिका ने जीता.

बाबर के बाद युगांडा के ब्रायन मसाबा 45 जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इस कप्तान ने 58 मैच अब तक खेल लिए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story