बाबर आजम से इस मामले में आगे निकले रोहित शर्मा, अब कोहली के करीब

Rohit Raj
Jun 05, 2024

भारत बनाम आयरलैंड

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत जीत के साथ की है. उसने सोमवार (5 जून) को ग्रुप ए में आयरलैंड को हरा दिया.

रोहित शर्मा

इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली और कठिन पिच पर बेहतरीन अर्धशतक लगाया.

फिफ्टी

रोहित ने 37 गेंद पर 52 रन बनाए. इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए.

स्ट्राइक रेट

जिस पिच पर अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे उसी पिच पर रोहित ने 140.54 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

खास लिस्ट

रोहित ने इस मैच में फिफ्टी लगाकर एक खास लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

4 हजार रन

रोहित टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए.

विराट कोहली

रोहित से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ऐसा कर चुके हैं.

कोहली

कोहली के टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 4038 रन हैं. उन्होंने 118 मैचों की 110 पारियों में ये रन बनाए हैं.

रोहित के रन

रोहित के 152 मैच की 144 पारियों में 4026 रन हैं. वह इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

बाबर आजम

रोहित ने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया. बाबर के खाते में 119 मैचों की 112 पारियों में 4023 रन हैं.

VIEW ALL

Read Next Story