टी20 वर्ल्ड कप के इन 7 रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल, कोहली का है वर्चस्व
Rohit Raj
Jun 03, 2024
टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में हो रहा है.
शेड्यूल
टूर्नामेंट 2 से 29 जून तक तक चलेगा. इसमें 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
रिकॉर्ड
भारतीय खिलाड़ियों से जुड़े कुछ ऐसे रिकॉर्ड हम आपको बता रहे हैं जिनका टूटना काफी मुश्किल है.
विराट कोहली
टी20 वर्ल्ड कप में तीसरे क्रम पर सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने 24 मैचों की 24 पारियों में 1132 रन बनाए हैं.
फिफ्टी प्लस
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने 14 बार ऐसा किया है.
महारिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम ही दर्ज है. उन्होंने 2014 में 319 रन बनाए थे. यह रिकॉर्ड अभी तक कायम है.
तेज फिफ्टी
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में 12 बॉल पर ही फिफ्टी लगाई थी.
शिकार
महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार किए हैं. उन्होंने 32 पारियों में 32 शिकार किए हैं. इनमें 21 कैच और 11 स्टंपिंग शामिल हैं.
कप्तानी का रिकॉर्ड
धोनी बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 33 मैचों में भारत की कप्तानी की. 20 मैच जीते और 11 हारे. एक मुकाबला टाई हुआ और एक में नतीजा नहीं निकला.
प्लेयर ऑफ द मैच
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्हें 7 बार यह पुरस्कार मिला है.