T20I में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज, भारत से सिर्फ 1 नाम
Shivam Upadhyay
Apr 21, 2024
T20I में हैट्रिक लेने वाले टॉप गेंदबाज
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट लंबी है. चलिए आपको बताते हैं टॉप गेंदबाजों के बारे में, जिसमें एक भारतीय भी शामिल है.
सबसे पहली हैट्रिक
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज का नाम ब्रेट ली है. ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में यह कमाल किया था.
एक ही भारतीय गेंदबाज
भारत से सिर्फ एक ही गेंदबाज आज तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने में कामयाब हुआ है.
दीपक चाहर
दीपक चाहर वो गेंदबाज हैं, जिनके नाम भारत से खेलते हुए टी 20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है.
शैफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और अमीनुल इस्लाम
दीपक चाहर ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में यह कमाल किया था. उन्होंने शैफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और अमीनुल इस्लाम को आउट कर हैट्रिक पूरी की.
3.2 ओवर में 6 विकेट
चाहर ने इस मैच में सिर्फ 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया था.
टिम साउदी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुके हैं.
थिसारा परेरा
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज थिसारा परेरा ने भी इस फॉर्मेट में हैट्रिक ली है. उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में ही ऐसा किया था.
लसिथ मलिंगा
दिग्गज श्रीलंकाई पेसर लसिथ मलिंगा भी ऐसा कर चुके हैं. उन्होने बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 मैच में ये करिश्मा किया था.