6 बॉल पर 6 विकेट लेने वाले धाकड़ गेंदबाज

LIST में 1 भारतीय भी शामिल

Tarun Vats
Oct 08, 2023

6 बॉल पर 6 विकेट

ओवर में 6 विकेट लेना कोई आसान बात नहीं है लेकिन ये कमाल भी हो चुका है.

एलेड कैरी

ऑस्ट्रेलिया के Aled Carey ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल

कैरी ने गोल्डन पॉइंट क्लब (घरेलू क्रिकेट) से खेलते हुए ओवर में 6 विकेट झटके थे.

कभी नहीं खेल पाए इंटरनेशनल मैच

कैरी हालांकि अपने करियर में कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए.

वीरनदीप सिंह

मलेशिया के Virandeep Singh ने भी ये कमाल किया है.

ओवर में 6 विकेट

वीरनदीप सिंह के एक ओवर में 6 बल्लेबाज पवेलियन लौटे थे.

नेपाल प्रो-क्लब चैंपियनशिप में इतिहास

नेपाल प्रो-क्लब चैंपियनशिप में ये हुआ, 1 विकेट रन-आउट के रूप में भी आया.

ऐसे गिरे विकेट

ओवर की शुरुआती 4 गेंदों पर 4 विकेट गिरे, फिर एक बल्लेबाज रन आउट हुआ और आखिरी गेंद पर विकेट गिरा.

भारत से ये नाम

भारत से एक नाम लक्ष्मण का है, जो ओवर में 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं.

टेनिस बॉल टूर्नामेंट मे सनसनी

लक्ष्मण ने टेनिस बॉल टूर्नामेंट में सनसनी मचाई और पारी के पहले ही ओवर में 6 विकेट झटके.

VIEW ALL

Read Next Story