IPL के इतिहास में किस टीम ने खेले सबसे ज्यादा प्लेऑफ मैच? RCB का भी दबदबा

Kavya Yadav
Apr 05, 2024

CSK

लिस्ट में पहला स्थान 5 बार खिताबी जीत दर्ज करने वाली चेन्नई का है. CSK ने अभी तक प्लेऑफ में कुल 26 मैच खेले हैं.

MI

दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है. MI ने भी IPL के इतिहास में 5 ट्रॉफी जीती हैं. इस टीम ने अभी तक कुल 20 प्लेऑफ मैच खेले.

RCB

IPL में RCB को अभी भी ट्रॉफी का इंतजार है. लेकिन इस मामले में RCB का दबदबा नजर आया. टीम 14 मुकाबले प्लेऑफ में खेल चुकी है.

KKR

चौथे स्थान पर KKR है, जिसे 9 साल से ट्रॉफी का इंतजार है. इस टीम ने अबतक कुल 13 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं.

SRH

टॉप-5 में SRH का भी नाम है, हैदराबाद ने अभी तक प्लेऑप में कुल 11 मुकाबले खेले हैं.

RR

IPL के पहले सीजन में खिताबी जीत दर्ज करने वाली RR ट्रॉफी के इंतजार में है. इस टीम ने अभी तक कुल 9 प्लेऑफ मैच खेले हैं.

GT

2022 में नए रूप में आई गुजरात की टीम ने अबतक कुल 5 प्लेऑफ मैच खेले हैं. इस टीम ने पहले ही सीजन खिताबी जीत दर्ज की थी.

PBKS

सबसे बुरी हालत पंजाब किंग्स की है. अभी तक केवल 4 प्लेऑफ के मैच खले हैं. इसमें से एक फाइनल मैच भी शामिल है.

IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन

IPL 2024 में RR, KKR और CSK की टीमें शानदार प्रदर्शन करती दिख रही हैं. ऐसे में इनके आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story