वनडे मैच में पूरे 50 ओवर खेलने वाले धाकड़ दिग्गज

भारत से भी हैं 2 नाम

Tarun Vats
Sep 15, 2023

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल लिस्ट में मौजूद हैं जिन्होंने वनडे मैच में पूरे 50 ओवर खेले हैं.

2003 में रचा कीर्तिमान

2003 में गेल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी 153 रनों की नाबाद पारी के दौरान पूरे 50 ओवर टिके रहे.

निक नाइट

इंग्लैंड के निक नाइट साल (नाबाद 125) 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पूरे 50 ओवर क्रीज पर टिके रहे.

तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान भी लिस्ट में हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ये कीर्तिमान हासिल किया.

161 रनों की नाबाद पारी

दिलशान ने वर्ल्ड कप 2015 के मैच में 146 गेंदों पर 161 रनों की पारी खेली और नॉ़ट आउट रहे.

सचिन तेंदुलकर

रिकॉर्ड्स के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2010 में ये कमाल किया.

200 नॉट आउट

ग्वालियर में तब ओपनिंग को उतरे सचिन 200 रनों बनाकर नाबाद लौटे.

हाशिम अमला

हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जनवरी 2015 में ओपनिंग के दौरान 153 रनों की नाबाद पारी खेली.

गैरी कर्स्टन

साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन (vs यूएई) ने 1996 के वर्ल्ड कप में 188 रनों की नाबाद पारी में ये कमाल किया.

रोहित शर्मा

ईडन गार्डन्स में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली.

आखिरी गेंद पर आउट

रोहित पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए, उन्होंने 173 गेंद खेलीं. 33 चौके और 9 छक्के लगाए.

VIEW ALL

Read Next Story