टेस्ट में डेब्यू करने वाले सबसे यंग क्रिकेटर्स, एक ने तो 14 की उम्र में खेला पहला मैच
Shivam Upadhyay
Jul 06, 2024
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का नाम हसन रजा है. पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने 14 साल और 227 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था.
हालांकि, हसन रजा का टेस्ट करियर जयदा लंबा नहीं रहा. उन्होंने सिर्फ 7 ही टेस्ट मैच खेले.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का ही नाम है. मुस्ताक मोहम्मद ने 15 साल 124 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था.
पाकिस्तान के लिए मुस्ताक मोहम्मद ने 57 टेस्ट मैच खेलते हुए 3643 रन और 79 विकेट चटकाए.
बांग्लादेश के मोहम्मद शरीफ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 15 साल 128 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच खेला.
मोहम्मद शरीफ का टेस्ट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. उन्होंने सिर्फ 10 ही टेस्ट मैच खेले.
पाकिस्तान के आकिब जावेद चौथे सबसे युवा टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 16 साल 189 दिन की उम्र में इस फॉर्मेट का पहला मैच खेला.
आकिब जावेद ने पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट मैच खेले.
सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. उन्होंने 16 साल 250 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा.
सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले और सबसे ज्यादा 15921 रन बनाए.