अंतरिक्ष से खीचीं गई पृथ्वी की 10 तस्वीरें, देखते ही कहेंगे- WOW

(फोटो क्रेडिट- नासा)

Mohit Chaturvedi
Apr 01, 2024

पृथ्वी की इन खूबसूरत तस्वीरों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन द्वारा कैप्चर किया गया है. (फोटो क्रेडिट- नासा)

इस तस्वीर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से क्लिक किया गया था. जिसका कैप्शन था- 'विंडो टू द वर्ल्ड'. ये तस्वीर अफ्रीका के दक्षिणी तट की है. (फोटो क्रेडिट- नासा)

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ने रात की एक पिक्चर क्लिक की, जिसमें कुवैत रात के समय चमकता नजर आ रहा है. (फोटो क्रेडिट- नासा)

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ने 260 मील ऊपर से क्विंटाना रू में लेक बाकलार की तस्वीर कैप्चर की. (फोटो क्रेडिट- नासा)

इस तस्वीर को नासा के अंतरिक्षयात्री Loral O'Hara ने इस पिक्चर को क्लिक किया था. यह तस्वीर Mediterranean सी की है. (फोटो क्रेडिट- नासा)

260 मील ऊपर से युकाटन के उत्तरी तट की तस्वीर. (फोटो क्रेडिट- नासा)

259 मील ऊपर से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ने अमेजन रिवर की तस्वीर शेयर की. (फोटो क्रेडिट- नासा)

क्रेटर लेक नेशनल पार्क की तस्वीर, जो बर्फ से ढकी हुई है. (फोटो क्रेडिट- नासा)

ISS की तस्वीर जो बताती है कि कैसे हिमालय भारतीय सबकॉन्टिनेंट को चीन से अलग कर रहा है. (फोटो क्रेडिट- नासा)

नासा की अंतरिक्ष यात्री जैस्मीन मोघबेली ने तिब्बती झीलों किंगचे की तस्वीर शेयर की. (फोटो क्रेडिट- नासा)

यह मैक्सिकन राज्य कैंपेचे के एक शहर स्यूदाद डेल कारमेन की तस्वीर है, जिसमें 260 मील ऊपर से क्लिक किया गया है. (फोटो क्रेडिट- नासा)

VIEW ALL

Read Next Story