धूप से चलने वाला AC, कम बिजली में गर्मी कटेगी मौज में

Mohit Chaturvedi
Apr 02, 2024

बिजली बिल आएगा कम

गर्मी का मौसम आ चुका है. ऐसे में एसी की जरूरत पड़ती है. ज्यादा एसी चलने से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है. लेकिन क्या हो, अगर आप AC का यूज करें, लेकिन फिर भी बिजली का बिल कम आए.

Solar AC

मार्केट में सोलर एसी आ चुके हैं जो धूप से पावर लेते हैं. इसको लगाने से आपको बिजली बिल से राहत मिल सकती है.

Nexus Solar AC

इंडियन मार्केट में नेक्सस सोलर एनर्जी के एसी आते हैं. इनकी वेबसाइट पर कई ऑप्शन्स मिलते हैं.

कीमत भी ज्यादा नहीं

NEX Suncool 1X AI Split AC को आप करीब 35 हजार रुपये में खरीद सकते हैं, ये WI-FI सपोर्ट के साथ आता है.

फोन से कर सकेंगे कंट्रोल

एसी स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस है, यानी इसे फोन से भी कंट्रोल किया जा सकेगा. इसके अलावा आप होम डिवाइस से भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं.

मिलती है रेपिड कूलिंग

यह डुअल कंप्रेसर वाला कूलर है, जो रेपिड कूलिंग देता है. इससे बिजली का बिल भी काफी कम आएगा. यह एयर प्यूरिफायर का भी काम करेगा.

नॉयस भी नहीं

कंपनी दावा करती है कि AC की नॉयस भी काफी कम है. यानी नींद के समय आपको कोई आवाज नहीं आएगी.

1 साल की वारंटी भी

NEX Suncool 1X AI Split AC 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है और इसमें कई कूलिंग मोड्स मिलते हैं. इसके अलावा कंपनी 1 साल की वारंटी भी देती है.

5 साल की कंप्रेसर वारंटी

इसके अलावा कंपनी कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दे रही है. बता दें, हायर भी कुछ दिनों में अपना सोलर एसी लाने वाली है.

सोलर पैनल की लगेगी जरूरत

अगर आप सोलर एसी लगवाना चाहते हैं तो आपको सोलर पैनल और बैटरी की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए आपको अतिरिक्त पैसा खर्चा करना होगा.

VIEW ALL

Read Next Story