इस वजह से फेंके जाते हैं हवाई जहाज के इंजन में मुर्गे

Preeti Pal
Jun 19, 2023

वजह

हम में से बहुत से लोगों को नहीं पता कि हवाई जहाज के इंजर पर मरे हुए मुर्गे को फेंका जाता है

लेंडिंग के वक्त

ये सेफ्टी के लिए किया जाता था ताकि उड़ान या लेंडिंग के वक्त अगर कोई पक्षी प्लेन के आगे आ जाता है तो प्लेन को कोई नुकसान ना पहुंचे

सुरक्षा

सेफ्टी टेस्टिंग के लिए प्लेन के इंजन पर मरे हुए मुर्गे फेंके जाते हैं क्योंकि ये अंदर बैठे यात्रियों की सुरक्षा के लिए ठीक रहता है

दरअसल, आसमान में उड़ान भरते हुए पक्षियों का प्लेन से टकराना बहुत बड़ी समस्या है

इंजन को नुकसान

उड़ान भरते हुए या प्लेन लैंड करते हुए पक्षियों के टकराने से दुर्घटना हो सकती है

सेफ्टी

जहाज निर्माता कंपनियां सेफ्टी के लिए इंजर के सामने मरे हुए मुर्गे फेंकती हैं

पक्षी के कारण नुकसान

मुर्गे से आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं इसलिए इंजन के नुकसान के बचाव के लिए कभी नकली पक्षी तो कभी मरे हुए मुर्गे फेंके जाते हैं

जांच

बर्ज कैनन के इस्तेमाल से प्लेन के इंजन में चिकन फायर किया जाते है और देखा जाता है कि इंजन इस स्थिति में भी ठीक है या नहीं?

विंडशील्ड

विंड शील्ड की जांच करने के लिए भी इस परीक्षण का इस्तेमाल किया जाता है

VIEW ALL

Read Next Story